लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दो विभागों के डॉक्टरों में मामूली कहासुनी को लेकर आपस में भिड़ गए. इस मामले में पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ: KGMU रेजिडेंट के खिलाफ FIR दर्ज, जांच के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई
राजधान लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर दो विभागों के डॉक्टरों में मारपीट हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी देते विकास चंद्र त्रिपाठी.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
- किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में आर्थो विभाग और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने मामूली विवाद के बाद झगड़ा हो गया.
- दोनों विभागों के डॉक्टरों में आपस में काफी मारपीट हुई और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की गई.
- इस पूरे मामले पर केजीएमयू प्रशासन के विभागाध्यक्ष ने जांच के लिए कमेटी बनाई है.
- चौक पुलिस स्टेशन में रेजीडेंट डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर लिखी जा चुकी है.
रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हॉस्पिटल के जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-विकास चन्द्र त्रिपाठी, एसपी पश्चिम, लखनऊ