लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश में शास्त्र और कारतूस के सत्यापन के लिये इमरान खान का एक बीट सूचना थाना महानगर पर दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल महानगर इंस्पेक्टर से मिली जानकारी में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राजधानी के एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे शस्त्र और कारतूस के सत्यापन के अभियान को लेकर महानगर थाना क्षेत्र में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है शस्त्र धारक अब्बास अंसारी का पता टी_20_01_ए_1 मेट्रो सिटी पेपर मिल कंपाउंड निशात गंज थाना महानगर लखनऊ यूसुफ दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से, डीबीबीएल लाइसेंस संख्या 1628 पीएस महानगर लखनऊ वर्ष 2002 में जिलाधिकारी महोदय ने स्वीकृत किया था.