गाजीपुर: योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही माफियाओं के करीबियों पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी के तहत मुख्तार अंसारी के भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी सहित अन्य पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी संपत्ति हड़पने के मामले में यह पूरी कार्रवाई की गई है.
गाजीपुर सांसद की पत्नी पर FIR, सरकारी संपत्ति हड़पने का आरोप - अफजाल की पत्नी पर एफआईआर
गाजीपुर से बसपा सांसद व बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी सहित अन्य के खिलाफ राजधानी लखनऊ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी संपत्ति हड़पने के आरोप में अफजाल की पत्नी के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र रचने समेत छह धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
6 धाराओं में केस दर्ज
बता दें कि शासन के इस एक्शन से मुख्तार खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी संपत्ति हड़पने के आरोप में अफजाल की पत्नी के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र रचने समेत छह धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 120बी, 420, 447, 448 और 427 के तहत हजरतगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है.
फरहत अंसारी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी संपत्ति पर कब्जे का आरोप है. सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि मुख्तार के बेटे और अफजाल की संपत्तियों को पहले ही प्रशासन ने बुलडोजर से गिराया दिया था. अब इसी मामले में यह मुकदमा दर्ज किया गया है.