उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भांजी को अश्लील मैसेज भेजने वाले मामा के खिलाफ केस दर्ज - इंदिरानगर थाना

राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. यहां एक युवती ने एक व्यक्ति के खिलाफ अश्लील मैजेस भेजने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी रिश्ते में पीड़ित युवती का मामा लगता है.

इंदिरानगर थाना
इंदिरानगर थाना

By

Published : Mar 3, 2021, 3:49 AM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को उसके मोबाइल पर आए दिन अश्लील मैसेज कर एक युवक द्वारा परेशान किया जा रहा था. जिसकी शिकायत उस युवती ने 1090 पर की थी. इसके बाद वीमेन पावर लाइन ने जब इस मामले की छानबीन की तो जो खुलासा हुआ उसे जानकर सब हैरान रह गये. क्योंकि युवती को अश्लील मैसेज भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का मामा ही निकला. वीमेन पावर लाइन ने इस बात की जानकारी पीड़ित युवती और उसके परिजनों को दी.


वीमेन पावर लाइन की जांच में हुआ खुलासा
पीड़ित युवती के मुताबिक वीमेन पावर लाइन की तरफ से जब उसे अश्लील मैसेज भेजने वाले का नाम बताया तो वह दंग रह गई. युवती को बताया गया कि उसकी ताई का भाई जो की रिश्ते में उसका मामा लगता है, वही उसे अश्लील मैसेज भेज रहा है. इसके बाद युवती के घरवालों ने पुलिस को लिखित शिकायत करने से पहले उस युवक को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, जब घर वाले आरोपी को समझा रहे थे तो वह पीड़िता के भाई को धमकी देने लगा. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में पहुंचकर इस मामले की पूरी शिकायत पुलिस से की. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


इस मामले पर इंदिरानगर इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि एक युवती की तरफ से अपने मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस अभी इस मामले पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details