उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व DGP बृजलाल की बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज - यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल की बहू ने उनके और उनके परिवार के ऊपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर लखनऊ के महिला थाने में FIR दर्ज कराई है. पूर्व डीजीपी बृजलाल इस समय उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 8, 2019, 1:06 PM IST

लखनऊ: पूर्व डीजीपी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल पर उनकी बहू ने दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बहू की तहरीर पर बृजलाल, उनके बेटे, पत्नी और बेटी पर लखनऊ के महिला थाने में FIR दर्ज हुई है.

दरअसल प्रदेश के पूर्व डीजीपी और वर्तमान प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी बहू ने FIR दर्ज कराई है. लखनऊ के महिला थाने में बृजलाल की बहू अनिता कुमारी ने पति अपूर्व कृष्ण, ससुर बृजलाल, सास सरोज प्रसाद और ननद संगीता पर दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने की FIR दर्ज कराई है.

महिला थाने में दर्ज FIR में आरोप लगाया गया है कि नौ फरवरी 2018 को पीड़िता अनिता कुमारी की अपूर्व कृष्ण से लखनऊ के निजी होटल में शादी हुई थी. शादी के अगले दिन से ही परिवार ने कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया. शादी के बाद जब वह चौथी की विदा के बाद घर लौटी तो पीड़िता को किडनी दान करने के लिए दबाव बनाना और मेडिकल फॉर्म के सहमति पत्र पर दस्तखत करने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल (फाइल फोटो).

पूर्व डीजीपी बृजलाल ने दो साल पहले ही दिल्ली एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट कराया है. दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया कि ससुर बृजलाल को किडनी देने के लिए पति व उसके घरवाले प्रताड़ित करते थे. जब पीड़िता ने किडनी देने से मना किया तो घरवालों ने किडनी ट्रांसप्लांट के खर्च की 20 लाख की रकम मायके से लाने को कहा. जब पीड़िता ने यह रकम देने से भी मना कर दिया तो शादी के दूसरे महीने 12 मार्च 2018 को उसे घर से भगा दिया गया.

दर्ज कराई गई FIR में पीड़िता ने अपने पति पर धोखे से गर्भनिरोधक गोलियां खिलाने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर लखनऊ के महिला थाने में बृजलाल समेत चार लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है. माना जा रहा है कि पुलिस सबसे पहले गोरखपुर में रह रही पीड़िता के बयान दर्ज कर अपनी जांच की शुरुआत करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details