उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज - akhil bharteey vidyarthi parishad

प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना देने के आरोप में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दिनेश कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Nov 12, 2020, 4:02 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कैंपस में टीवी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी और मुंबई में हुई साधु-संतों की हत्या को लेकर मुंबई सरकार के खिलाफ धरना दिया था.


जानकारी के मुताबिक, लविवि चौकी में प्राॅक्टर दिनेश कुमार ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर एबीवीपी कार्यकर्ता राजशेखर सिंह, अंशुल श्रीवास्तव और एक अन्य समेत अज्ञात के खिलाफ सेक्शन 269, सेक्शन 270 और सेक्शन 188 के तहत केस दर्ज किया गया है. दरअसल लविवि कैंपस में सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि एक टीवी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गलत ढंग से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में साधु-संतों की हत्या का भी मुद्दा उठाया था.

वेतन भुगतान का आदेश जारी
वहीं ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की उपकुलसचिव अर्चना जौहरी को वेतन भुगतान करने को लेकर आदेश जारी किया गया है.

एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन बने प्रो.आलोक
कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने काॅमर्स डिपार्टमेंट के प्रो.राम मिलन एथलेटिक असोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया है. उन्हें तीन साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details