लखनऊ:राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. बीते दिनों राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 वर्षीय बावर्ची की पहचान हुई थी, जिसने अपने घर पर 10 तबलीगी जमातियों को शरण दे रखी थी. बावर्ची की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 10 तबलीगी जमाती सहित बावर्ची पर मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में बीते दिनों चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 वर्षीय बावर्ची की पहचान हुई थी, जिसने अपने घर पर 10 तबलीगी जमात के लोगों को शरण दे रखी थी. अब बावर्ची की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 10 तबलीगी जमाती समेत बावर्ची पर महामारी अधिनियम 1897, आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के तहत एफआईआर दर्ज की है.