उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तबलीगी जमातियों को शरण देने वाले बावर्ची समेत 11 पर FIR दर्ज - लखनऊ कोरोना समाचार

राजधानी लखनऊ में बीते दिनों एक 50 वर्षीय बावर्ची ने 10 तबलीगी जमातियों को अपने घर में शरण दी थी. अब बावर्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने 10 तबलीगी जमाती सहित बावर्ची पर मुकदमा दर्ज किया है.

10 तबलीगी जमाती सहित बावर्ची पर मुकदमा दर्ज
10 तबलीगी जमाती सहित बावर्ची पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 8, 2020, 10:39 AM IST

लखनऊ:राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. बीते दिनों राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 वर्षीय बावर्ची की पहचान हुई थी, जिसने अपने घर पर 10 तबलीगी जमातियों को शरण दे रखी थी. बावर्ची की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 10 तबलीगी जमाती सहित बावर्ची पर मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ में बीते दिनों चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 वर्षीय बावर्ची की पहचान हुई थी, जिसने अपने घर पर 10 तबलीगी जमात के लोगों को शरण दे रखी थी. अब बावर्ची की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 10 तबलीगी जमाती समेत बावर्ची पर महामारी अधिनियम 1897, आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

एडिशनल डीसीपी विकास त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि तबलीगी जमात के लोगों को शरण देने और बीमारी को छिपाने की धाराओं के तहत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने सभी को किया क्वारंटाइन
बावर्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बावर्ची सहित 10 तबलीगी जमात के लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं चौक के इस इलाके को सील कर दिया गया है. इलाके में 100 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और क्षेत्र के 13 इंट्री प्वाइंट ब्लॉक कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 334

ABOUT THE AUTHOR

...view details