लखनऊ: अवैध खनन को लेकर सरकार की सख्ती के बावजूद पुलिस का ढुलमुल रवैया बदल नहीं रहा है. मोहनलालगंज पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत के डेढ़ माह बाद भौंदरी के रानी खेड़ा में हुए अवैध खनन का मुकदमा अधिकारियों की फटकार के बाद दर्ज किया.
अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस को दिखा अवैध खनन, मुकदमा दर्ज - अवैध खनन माफिया
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. शिकायत के बाद भी डेढ़ माह बाद अधिकारियों की फटकार पर पुलिस ने अवैध खनन का मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, मोहनलालगंज के भौंदरी के रानी खेड़ा मजरा में डेढ़ माह पहले ग्रामीण अजय बहादुर पुत्र राम खेलावन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते माह की 11 तारीख को विपक्षी राम पाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से पीड़ित के खेत में जबरन अवैध खनन किया था. इसमें पीड़ित के खेत में खड़ी सरसों की फसल बर्बाद हो गई थी. पीड़ित ने जब अवैध खनन का विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज और मारपीट पर आमादा हो गए. इसके बाद ऊंची पहुंच का हवाला देकर जानमाल की धमकी दी और भाग निकले.
इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मोहनलालगंज पुलिस तहरीर लेकर पीड़ित को चलता कर दिया. कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने अधिकारियों से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. इसके बाद आला अधिकारियों ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. अधिकारियों के निर्देश पर सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर मोहनलालगंज पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.