लखनऊः घटना राजधानी के बशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड की है. आरोप है कि महिला अवर अभियंता अनुपमा तिवारी और सुपरवाइजर के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की थी. इस मामले में जेई प्रतिमा यादव ने शुक्रवार को लेडी अभियंता और सुपरवाइजर से अभद्रता करने के मामले में लिखित तहरीर दी है.
लखनऊः नगर निगम की महिला अवर अभियंता से अभद्रता, 3 के खिलाफ FIR - बशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड की महिला अभियंता से अभद्रता
यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की महिला अवर अभियंता अनुपमा तिवारी से अभद्रता करने वाले तीन अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जाता है कि महिला अभियंता ने अवैध रूप से सरकारी गली में सबमर्सिबल लगाने से मना किया था. इस पर कुछ लोगों ने नगर निगम अधिकारी से बदसूकी की थी.
बशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड के हरिनगर मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा गली के रोड पर सबमर्सिबल लगाया जा रहा था. इसकी सूचना पर क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और गली में सबमर्सिबल न लगाने की बात कही. इस पर तिलक राज, अभय राज और मनु राज ने लेडी अवर अभियंता अनुपमा तिवारी और सुपरवाइजर के साथ अभद्रता करने लगे. साथ ही गाली-गलौज और मारपीट भी की.
नगर आयुक्त के साथ नगर निगम का पूरा अमला पहुंचा मौके पर
नगर निगम अधिकारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर हालात को संभालते हुए दोषियों के खिलाफ नाका हिंडोला थाना में तहरीर दी गई. जेई ने तिलक राज, अभय राज और मनु राज के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.