लखनऊ: राजधानी में सरकार द्वारा तय शुल्क से ज्यादा मरीजों से वसूली की जा रही है. प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब की तीन निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जिनमें मैक्वेल अस्पताल, जेपी और देविना अस्पताल शामिल हैं. साथ ही यहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करवाने के निर्देश मिले हैं.
पैकेज में शामिल कई सेवाओं के अलग से लिए जा रहे थे दाम
रोशन जैकब ने बुधवार को ज्वॉइंट डायरेक्टर (स्वास्थ्य) डॉ. सुनील पांडे और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केडी मिश्रा के साथ कुर्सी रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल, गोमतीनगर स्थित मैक्वेल हॉस्पिटल और फैजाबाद रोड स्थित देविना अस्पताल का निरीक्षण किया. जेपी अस्पताल में मरीजों से दवाइयों, पीपीई किट, ऑक्सीजन, बेड, भोजन, डॉक्टर कंसलटेंसी और नर्सिंग समेत कई सेवाओं का अलग से चार्ज लिया जा रहा था, जबकि ये निर्धारित पैकेज में शामिल है.