उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति के मामले में उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज - उप निरीक्षक विजय कुमार सक्सेना

लखनऊ में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज.
उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Feb 14, 2021, 11:59 AM IST

लखनऊ :आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. डीआईजी मुख्यालय के आदेश पर गठित जांच दल की रिपोर्ट में उप निरीक्षक विजय कुमार सक्सेना कि 92 महीनों की आय और व्यय की जांच कराई गई तो सामने आया कि उसने इस दौरान अपनी आय से 27 लाख रुपए ज्यादा व्यय किए हैं. इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज किया गया है. उपनिरीक्षक विजय 92 महीने तक मिर्जापुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात रहे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पद पर रहते हुए काफी आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की.

दरअसल राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में उप निरीक्षक विजय कुमार सक्सेना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. डीआईजी मुख्यालय को इस मामले में शिकायत मिली थी कि 2007 से 2014 तक मिर्जापुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में उपनिरीक्षक गोपनीय पद पर रहते हुए विजय कुमार सक्सेना ने काफी ज्यादा आय की है.

वहीं उनके आदेश पर गठित टीम ने इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि 92 महीनों में विजय कुमार सक्सेना ने 61 लाख की वैध आय हुई, जबकि उनके द्वारा इस अवधि के दौरान 88 लाख से ज्यादा खर्च किए गए. जो कि उनकी आय से 27 लाख ज्यादा है. वहीं अब मुख्यालय में तैनात निरीक्षक गिरीश कुमार उपाध्याय की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जांच में यह भी पाया गया था पत्नी के बैंक खाते में आठ लाख से अधिक जमा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details