लखनऊ:विधानसभा चुनाव के दौरान लागू हुई आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. हसनगंज पुलिस ने बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने पर यह केस दर्ज किया है. सपा नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इतना ही नहीं पुलिस ने रिपोर्ट में 12 अज्ञात को भी शामिल किया है. वहीं, एफआईआर में बनाए गए आरोपियों ने रैली निकालने के बाद उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था.
हसनगंज पुलिस की मानें तो रविवार को उन्हें दो वीडियो प्राप्त मिले थे, जो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए थे. वीडियो में समाजवादी पार्टी के पक्ष में कुछ लोग मोटरसाइकिल रैली निकालते देखे गए थे. इस वीडियो की जांच की गई तो वह रैली का वीडियो सही पाया गया. आरोपियों ने चौराहा नंबर नौ निरालानगर से डालीगंज क्रासिंग और सीतापुर रोड पक्का पुल के पास रैली निकाली थी और वीडियो भी बनाया था. लेकिन देखने वाली बात यह रही थी की पुलिस इस रैली से अंजान बनी रही, जबकि हर चौराहे पर पुलिस मौजूद रही और पैदल गश्त भी करती नजर आ रही थी.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी