लखनऊ : राजधानी में 26 जनवरी को सपा कार्यकर्ताओं किसान बिल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने सपा के नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित समेत 60 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है.
गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन करने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज - सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा
लखनऊ पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. विरोध के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर लेकर सड़कों को भी जाम किया था. वहीं पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी.
दरअसल 26 जनवरी को गोमती नगर विस्तार के पावर हाउस चौराहे के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान बिल का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर लेकर सड़कों को भी जाम किया था. वहीं सदर तहसील का घेराव करने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक भी हुई थी. इस पर गोमती नगर विस्तार थाने में सपा कार्यकर्ताओं पर आईपीसी की धारा 145, 147, 188, 269, 341, 353, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.