उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः अवैध गन्ने की खरीद पर राणा ग्रुप के मिल प्रबंधन समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - गन्ना एवं चीनी आयुक्त

उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी के निर्देश पर राणा ग्रुप की लक्ष्मी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड बिलारी, मुरादाबाद के मिल प्रबंधन एवं महाप्रबंधक गन्ना एवं सात अन्य लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है. यह सभी लोग गन्ने की अवैध खरीद में संलिप्तता पाए गए हैं.

sugarcane commissioner sanjay bhoosreddy
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी

By

Published : Apr 25, 2020, 11:47 PM IST

लखनऊः प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध कांटे लगाकर गन्ना खरीद की सूचना पर, गन्ना विकास विभाग तथा गन्ना किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड की संयुक्त टीम द्वारा चीनी मिल मोरना क्षेत्र में जांच की गई. इस दौरान मोरना बिहार गढ़ मार्ग पर दो प्लाटस में अवैध गन्ना की तौल पकड़ी गई.


1382 क्विंटल गन्ना बरामद
चीनी आयुक्त ने बताया कि जांच टीम को देखकर मौके पर मौजूद लोग फरार हो गए. वहीं करीब 1382 क्विंटल गन्ना बरामद किया गया. प्राप्त शिकायत और पूछताछ के आधार पर पता चला कि चीनी मिल मोरना के क्षेत्र से गन्ना माफिया द्वारा गन्ने की अवैध खरीद-फरोख्त किया जा रहा था. अवैध तरीके से खरीदे हुए गन्ने को जनपद मुरादाबाद स्थित राणा ग्रुप की लक्ष्मी शुगर मिल्स लिमिटेड बिलारी में अपने संसाधनों से आपूर्ति की जा रही थी.

इन लोगों पर हुआ मुकदमा
प्रथम दृष्टया जांच में बिलारी शुगर मिल मुरादाबाद के मिल प्रबंधन द्वारा अवैध रूप से गन्ने की खरीद कराए जाने की पुष्टि हुई है. गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है उनमें लक्ष्मी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड के मिल प्रबंधन, महाप्रबंधक गन्ना राजू तोमर, विपिन कुमार, इशरत अली, महक सिंह, अरविंद कुमार शहजाद के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details