उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी के आरोप में प्रशांत कनौजिया के खिलाफ केस दर्ज - प्रशांत कनौजिया के खिलाफ केस

राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा दिनेश कुमार शुक्ला ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले प्रशांत कनौजिया पर एफआईआर दर्ज कराई है.

प्रशांत कनौजिया.
प्रशांत कनौजिया.

By

Published : Aug 18, 2020, 8:35 AM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया पर लगातार विवादित टिप्पणी करने वाले प्रशांत कनौजिया के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी प्रशांत कनौजिया कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. इस बार प्रशांत ने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की है. प्रशांत कनौजिया के खिलाफ इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता शशांक शेखर निधि ने आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा दिनेश कुमार शुक्ला ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले प्रशांत कनौजिया पर एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि प्रशांत कनौजिया ने सोशल मीडिया पर जातिवाद, धर्म वर्ग को बांटने से संबंधित टिप्पणी की है. इससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस विवाद के चलते शांति व्यवस्था भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

मामले को लेकर हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने प्रशांत कनौजिया के खिलाफ आईटी एक्ट, सांप्रदायिक सौहार्द्र समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं अनिरुद्ध शर्मा नाम के युवक पर भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आरोपी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बारे में विवादित पोस्ट डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details