उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई में नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 15 लाख, प्लेसमेंट एजेंसी पर FIR - नौकरी का झांसा देकर ठगी

लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली में प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है. जालसाज कम्पनी ने करीब 42 युवकों से मेडिकल और वीजा लगवाने का झांसा देकर रुपये ऐंठे थे.

दुबई में नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 15 लाख
दुबई में नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 15 लाख

By

Published : Mar 16, 2021, 7:17 AM IST

लखनऊ: राजधानी जालसाजों का अड्डा बनता जा रहा है. पूरे प्रदेश की फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियां यहीं खोली जा रही हैं. इसी क्रम में विभूतिखंड कोतवाली में एक प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है, जिसके बाद कंपनी पर एफआईआर दर्ज हुआ है.

जानिए पूरा मामला

पीड़ितों के मुताबिक जालसाज कम्पनी ने करीब 42 युवकों से मेडिकल और वीजा लगवाने का झांसा देकर रुपये ऐंठ लिए. युवक जब कम्पनी के दफ्तर पहुंचे तो उन्हें यहां ताला लटकता मिला, जिसके बाद युवकों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.

देवरिया तवक्कलपुर निवासी अलीमुल्लाह का कहना है कि जनवरी महीने में उन्हें एजेंसी की तरफ से एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें खाड़ी देश में नौकरी लगवाने के साथ ही वीजा दिलाने की बात कही गई. मैसेज में दिए गए नम्बर पर जब फोन कर अलीमुल्लाह ने पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति पर करीब 35 हजार रुपये का खर्च आता है. प्लेसमेंट एजेंसी में उनकी तरह दर्जनों की संख्या में लोग आए हुए थे.

कंपनी के आरिफ खान, वसीम खान और अंशु तिवारी हैं, जिन्होंने दुबई जाने के लिए मेडिकल चेकअप से लेकर वीजा दिलाने तक का भरोसा दिया था. झांसे में फंसे अलीमुल्लाह ने रुपये जमा कर दिए. उनके साथ करीब 41 अन्य लोगों ने भी रुपये जमा किए थे. आरिफ और उसके साथियों ने मेडिकल चेकअप कराने के बाद सबको 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने के लिए कहा था. अलीमुल्लाह साथियों संग एयरपोर्ट पहुंच गए. वह लोग इंतजार करते रहे, लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. इस बीच दुबई जाने वाले फ्लाइट चली गई, जिसके बाद उन्हें शक हुआ. फोन मिलाने पर आरिफ, अंशु और वसीम ने कॉल रिसीव नहीं किया.

शुक्रवार को कम्पनी के दफ्तर पहुंचने पर उन्हें ताला लटकता मिला, जिस पर अलीमुल्लाह और उनके साथी हंगामा करने लगे. सूचना पर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची. अलीमुल्लाह की तरफ से दी गई तहरीर पर विभूतिखंड कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details