उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मेयो हॉस्पिटल पर एफआईआर, मारपीट और अभद्रता का आरोप - मेयो हॉस्पिटल लखनऊ

राजधानी लखनऊ स्थित मेयो हॉस्पिटल के खिलाफ एक मृतक मरीज के परिजन ने FIR दर्ज कराई है. पीड़ित का ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मारपीट अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है.

etv bharat
मेयो हॉस्पिटल

By

Published : Oct 1, 2020, 3:41 PM IST

लखनऊः थाना गोमती नगर स्थित मेयो हॉस्पिटल के खिलाफ मृतक के परिजनों ने मारपीट अभद्रता और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. कुछ दिन पहले इसी हॉस्पिटल में करीब 12 मौतें हुईं थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद से ही लगातार मेयो हॉस्पिटल चर्चा में बना हुआ है, लेकिन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है.

जानकारी के मुताबिक बाराबंकी निवासी अजय बाजपेई ने अस्पताल प्रबंधक और सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि उनके साथ मारपीट, मारने की धमकी और गाली-गलौज की गई है. उन्होंने बताया कि उनका मरीज हॉस्पिटल में भर्ती था, जिसकी मौत हो गई और परिजनों ने मृतक मरीज से मिलने की कोशिश की तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया. साथ ही अस्पताल के लोग उल्टा-सीधा गाली बकने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए.

इस संबंध में इंस्पेक्टर गोमती नगर ने बताया कि बाराबंकी के निवासी अजय बाजपेई ने एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें मेयो हॉस्पिटल पर आरोप है कि उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता की गई है.

पीड़ित का एक मरीज इसी हॉस्पिटल में एडमिट था, उसी दौरान वह अपने मरीज से मिलना चाहते थे. लेकिन उन्हें अपने मरीज से मिलने नहीं दिया और उसकी मौत हो गई. वहीं जब उन्होंने मिलने की कोशिश की तो अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उनके साथ मारपीट और मारने की धमकी दी गई. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उचित कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details