लखनऊ: पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें अब और बढ़ रही हैं. गायत्री प्रजापति इन दिनों जेल की सलाखों के पीछे हैं. क्योंकि उन पर एक युवती के साथ दुराचार का मामला दर्ज है. वहीं उन पर खनन घोटाले से लेकर कई और तरह के मामले चल रहे हैं. गुरुवार को उन पर चल रही विजिलेंस जांच की रिपोर्ट पूरी हो गई, जिसे आज शासन को सौंप दिया गया. विजिलेंस ने अपनी जांच में पाया कि गायत्री प्रजापति ने 2012 से 2017 के बीच तीन करोड़ 50 लाख की संपत्ति अर्जित की थी. काफी संपत्ति गायत्री प्रजापति ने अपने सगे संबंधियों के नाम भी खरीदी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उन पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है.
गायत्री प्रजापति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. विजिलेंस की ओर से गायत्री प्रजापति के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
दर्ज हुई एफआईआर
पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की जांच चल रही थी. यह जांच गुरुवार को पूरी हुई है और शासन को विजिलेंस ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. अपनी जांच में विजिलेंस ने पाया कि गायत्री प्रजापति ने 2012 से लेकर 2017 तक मंत्री रहते हुए तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय से 6 गुना ज्यादा है. वहीं काफी बड़ी संपत्ति उन्होंने अपने सगे-संबंधियों के नाम भी खरीदी है. इस दौरान उन्होंने 11 कंपनियां भी बना रखी थीं. इस खुलासे के बाद शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने गायत्री प्रजापति पर एक और मुकदमा दर्ज किया है.
रेप के आरोप में जेल में बंद है गायत्री प्रजापति
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. वहीं गायत्री प्रजापति पर जमीन कब्जे, खनन घोटाला, आय से अधिक संपत्ति, बलात्कार, मारपीट के कई मामले भी दर्ज हैं.
TAGGED:
lucknow news