लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रविवार को रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर बिना नाम लिए ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आजम खान रामपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इस मामले में आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई भी दी है.
जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बोले आजम खान-
- रविवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में बिना नाम लिए ही जयाप्रदा पर की टिप्पणी.
- आजम खान ने आरोप पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने अपनी टिप्पणी में किसी का नाम नहीं लिया है.
- आजम ने कहा है कि अगर बयान साबित हो गया तो वह राजनीति छोड़ देंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे.
- इस मामले में आजम ने कहा है कि अगर कोई यह बात साबित कर देता है तो मैं अपना नामांकन वापस ले लूंगा.
- आजम खान ने मीडिया पर बयान को गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप लगाया है.