उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवादित बयान पर आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सुनिए क्या बोल गए आजम - लोकसभा चुनाव

रविवार को रामपुर में आजम खान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से बिना नाम लिये जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस समय उन्होंने यह टिप्पणी की, मंच पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे. अब आजम खान पर इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. महिला आयोग ने भी आजम खान को नोटिस भेजा है.

आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

By

Published : Apr 15, 2019, 11:13 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रविवार को रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर बिना नाम लिए ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आजम खान रामपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इस मामले में आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई भी दी है.

जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बोले आजम खान-

  • रविवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में बिना नाम लिए ही जयाप्रदा पर की टिप्पणी.
  • आजम खान ने आरोप पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने अपनी टिप्पणी में किसी का नाम नहीं लिया है.
  • आजम ने कहा है कि अगर बयान साबित हो गया तो वह राजनीति छोड़ देंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे.
  • इस मामले में आजम ने कहा है कि अगर कोई यह बात साबित कर देता है तो मैं अपना नामांकन वापस ले लूंगा.
  • आजम खान ने मीडिया पर बयान को गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप लगाया है.
    आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

क्या हुआ है इस मामले पर-

  • इस मामले में महिला आयोग ने आजम खान को नोटिस भेजा है.
  • आजम खान के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.
  • महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा.
  • इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगी महिला आयोग.

क्या है पूरा मामला-
रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने जयाप्रदा का बिना नाम लिए ही कहा था कि 'जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए. असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे. मैं 17 दिन में पहचान गया. इसके बाद उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस समय मंच पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details