उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में चौकी पर पथराव करने वाले 40-50 उपद्रवियों पर FIR दर्ज

बीती बुधवार की रात युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने परिजनों के साथ मिलकर पेपर मिल चौकी पर पथराव किया था. जसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को 40-50 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पथराव करने वाले 40-50 उपद्रवियों पर FIR दर्ज
पथराव करने वाले 40-50 उपद्रवियों पर FIR दर्ज

By

Published : Jul 16, 2021, 7:30 PM IST

लखनऊ: बीती बुधवार की रात युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप के बाद हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने कड़ाई के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको लेकर पुलिस ने 40-50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. दूसरी तरफ राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र स्थित पेपर मिल चौकी पर तैनात दारोगा सुधाकर पांडेय व सिपाही नितिन को अधिकारियों ने जांच होने तक चौकी से हटाकर थाना में संबंध कर दिया गया है. इसके साथ ही जांच में चौकी पर उपद्रव करने वालों को चिंहित किया जा रहा है. चौकी के आस-पास तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पीएसी बल तैनात किया गया है. साथ ही उत्तरी जोन के इंस्पेक्टर को देखरेख के लिए लगाया गया है.






महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की माने तो पेपर मिल चौकी पर मेट्रो अपार्टमेंट में रहने वाले बलबीर सहाय नामक व्यक्ति की ओर से एक शिकायती पत्र दिया गया था. जिसमें अरुण नामक युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया था. इसी मामले में चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के लिए अरुण को बुलाया था. लेकिन वह बीमार होने की वजह से चौकी पर ही बेहोश हो गया. इस बीच अरुण के परिजनों ने थर्ड डिग्री का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों के साथ चौकी का घेराव कर तोड़फोड़ की थी. दरोगा का मोबाइल भी छीन लिया गया था. इसी बीच पुलिस फोर्स को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया था. जिसमें चौकी भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है. फिलहाल उपद्रव करने वाले लोगों की फोटो के आधार पर पहचान की जा रही है. जिसके बाद ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- युवक को पीटा तो लोगों ने चौकी पर किया पथराव, यह है मामला


डीसीपी उत्तरी देवेश कुमार पांडे की माने तो उपद्रियों के खिलाफ चौकी पर तोड़फोड़, दरोगा के साथ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर उनका कहना है कि चौकी पर बेहोश हुए अरुण नामक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. उन्होंने कहा परिजनों के आरोप को देखते हुए दरोगा सुधाकर पांडे व सिपाही नितिन कुमार को चौकी से हटाकर थाने में सम्बद्ध कर दिया गया है. उन्होंने कहा इस मामले की पूरी जांच एसीपी महानगर सैयद अली अब्बास द्वारा की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा अगर जांच में दारोगा व सिपाही भी गलती सामने आती है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details