उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक अमरीश पुष्कर पर पत्नी सहित मुकदमा दर्ज - lucknow mls amrish pushkar sued

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा विधायक अमरीश पुष्कर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने और कोरोना नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में विधायक सहित 25 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज
सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 17, 2021, 11:37 AM IST

लखनऊ:पंचायत चुनाव को लेकर सपा विधायक अमरीश पुष्कर को बिना अनुमति के जुलूस निकालना भारी पड़ गया. बिना अनुमति जुलूस निकालने के आरोप में पीजीआई पुलिस ने सपा विधायक अमरीश पुष्कर और उनकी पत्नी सहित 25 के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जाने पूरा मामला-

सपा विधायक अमरीश पुष्कर ने चुनाव प्रचार को लेकर बिना अनुमति के 12 अप्रैल को पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग में जुलूस निकाला था. जुलूस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन नहीं करने और धारा 144 लागू होने के बाद भी जुलूस निकालने के आरोप में विधायक पर मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि थाने के दरोगा अरविंद सिंह की तहरीर पर विधायक की पत्नी लक्ष्मी पुष्कर व समर्थक अशर्फीलाल रावत, मनोज रावत, संतोष रावत, रमेश शाह और हरिशंकर रावत समेत 25 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details