उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज - fir filed against kanika kapoor in lucknow

कनिका कपूर पर  एफआईआर दर्ज.
कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज.

By

Published : Mar 20, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:23 AM IST

22:16 March 20

सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में सरोजनी नगर थाने में केस दर्ज. कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी नियमों का उल्लघंन कर सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने और लोगों से संपर्क में आने का आरोप.

एफआईआर कॉपी.

लखनऊ: अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाकर राजधानी लखनऊ में कई पार्टियां और कई लोगों के संपर्क में आने वाली प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कनिका कपूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

जहां एक और सरोजिनी नगर थाने में कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह का कहना है कि कनिका कपूर के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर, हजरतगंज व महानगर थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

कनिका कपूर के खिलाफ कई जगह दर्ज होंगे मुकदमे
कनिका कपूर द्वारा अपनी बीमारी छिपाने व लापरवाही बरतने के आरोपों के तहत जिला प्रशासन उन सभी क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज कराएगा, जहां पर कनिका कपूर कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचीं थी. विदेश से लौटने के बाद कनिका कपूर लखनऊ में अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाते हुए कई कार्यक्रमों में शिरकत की, जिसके चलते सैकड़ों लोगों के संपर्क में आईं.

राजधानी में मचा हड़कंप
कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राजधानी लखनऊ में हड़कंप मच गया और उन तमाम लोगों की पहचान की जा रही है, जो बीते दिनों कनिका के संपर्क में रहे हैं. इन व्यक्तियों की पहचान व उन्हें आइसोलेट करने के लिए 125 टीम जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई है.

बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी हैं. लंदन से कनिका लखनऊ आईं, जिसके बाद वह कानपुर में अपने मामा के घर कल्पना अपार्टमेंट गईं. कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ और कानपुर में हड़कंप मच गया. कल्पना अपार्टमेंट को लॉक-डाउन किया गया.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: कनिका कपूर के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान करेंगी 125 टीमें

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details