लखनऊ: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली एक महिला पर राजधानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी महिला फरार हो गई थी.आरोपी महिला का नाम हीर खान बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी महिला को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ: देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज - हीर खान गिरफ्तार
हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला पर पुलिस ने राजधानी लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार.
राजधानी लखनऊ की हजरतगंज थाना के कोतवाल अंजनी पांडेय ने बताया कि महिला यूट्यूब के माध्यम से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही थी. इसके बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. हजरतगंज कोतवाली पर लक्ष्मण मेला चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सोनकर की तहरीर पर महिला के ऊपर 153(a), 153( b),295,298,505(1)b,505(2) आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.