लखनऊ: शासन की शक्ति के बाद लोगों की मेहनत से जुटाई गई जमा पूंजी को हड़पने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी वजह से पीड़ित अब उन जालसाजों के खिलाफ आवाज तेज करते जा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला अब अनी बुलियन से जुड़ा हुआ सामने आया है. जिसमें कंपनी के निदेशकों के खिलाफ गोमतीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर अमेठी निवासी निसार अहमद ने गोमती नगर थाने में कंपनी के निदेशक अजीत गुप्ता पर करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए हड़पने का आरोप लगाया है. तो वहीं राजाजीपुरम निवासी आशीष कुमार वर्मा ने भी 14 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. निसार अहमद का कहना है कि अनी बुलियन के निदेशक अजीत से साल 2017 में उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान अजीत ने कंपनी में निवेश करने को कहा था और 40% मुनाफे का झांसा भी दिया था.