लखनऊ : इंस्टाग्राम के जरिए एक छात्र पर धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. छात्र बस्ती जिला का रहने वाला है और लखनऊ में रहकर पढाई कर रहा है. छात्र कई बार धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट कर चुका है. मना करने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इस पर एक समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक मुफ्तीगंज निवासी जरी जैदी ने पॉलिटेक्निक के छात्र आजाद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. आरोप है कि आजाद बस्ती का रहने वाला है और लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है. आजाद ने अपने इंस्टाग्राम आईडी जो कि समीर खान के नाम से बना रखी है और उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां व धर्म को लेकर गाली गलौज करता रहता है. कई बार समझाया गया. इसके बावजूद वह लगातार धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. जिस तरह से यह टिप्पणियां कर रहा है, उससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. अगर इस पर कारवाई नहीं हुई तो समाज के लिए बड़ा संकट पैदा कर सकता है.