उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छात्र पर एफआईआर, लगातार कर रहा था भड़काऊ पोस्ट - Religious Comment

लखनऊ की ठाकुरगंज कोतवाली में बस्ती के एक छात्र के खिलाफ इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 10:26 AM IST

लखनऊ : इंस्टाग्राम के जरिए एक छात्र पर धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. छात्र बस्ती जिला का रहने वाला है और लखनऊ में रहकर पढाई कर रहा है. छात्र कई बार धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट कर चुका है. मना करने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इस पर एक समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.


पुलिस के मुताबिक मुफ्तीगंज निवासी जरी जैदी ने पॉलिटेक्निक के छात्र आजाद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. आरोप है कि आजाद बस्ती का रहने वाला है और लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है. आजाद ने अपने इंस्टाग्राम आईडी जो कि समीर खान के नाम से बना रखी है और उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां व धर्म को लेकर गाली गलौज करता रहता है. कई बार समझाया गया. इसके बावजूद वह लगातार धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. जिस तरह से यह टिप्पणियां कर रहा है, उससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. अगर इस पर कारवाई नहीं हुई तो समाज के लिए बड़ा संकट पैदा कर सकता है.



इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक मुफ्तीगंज निवासी जरी जैदी ने पुलिस को दी तहरीर में पॉलिटेक्निक के छात्र आजाद पर आरोपी लगाया गया है. जरी ने पुलिस को बताया है कि आजाद बस्ती का रहने है जो कई बार धार्मिक भावना आहत करने वाले पोस्ट कर चुका है. मना करने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Monu Manesar Gets Bail: मोनू मानेसर को नूंह हिंसा से जुड़े सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में मिली जमानत, जेल से अभी रिहाई नहीं

Bemetara violence : भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक पर आईटी एक्ट में केस दर्ज, सीएम बोले-हर पोस्ट की होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details