उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म देहाती डिस्को के प्रोड्यूसर कमल किशोर पर 55 लाख की ठगी का आरोप, FIR दर्ज - लखनऊ में गाजीपुर थाना

देहाती डिस्को फिल्म के निर्माता कमल किशोर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज (FIR against Film Dehati Disco producer) किया गया है. उन पर 55 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है.

Etv Bharat
FIR against Film Dehati Disco producer

By

Published : Nov 21, 2022, 7:27 AM IST

लखनऊ: देहाती डिस्को फिल्म के निर्माता कमल किशोर के खिलाफ रविवार को गाजीपुर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बार अस्पताल संचालक ने आरोपी पर 55 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. कमल किशोर ने टेलीकॉम कम्पनी का मोबाइल टॉवर लगवाने का झांसा देते हुए रुपये लिए थे. फिल्म निर्माता कमल किशोर पत्नी यासमीन को कार से कुचलने के मामले में मुंबई जेल में बंद है.

लखनऊ में गाजीपुर थाना
पुलिस ने बताया कि इन्दिरानगर ए-ब्लॉक निवासी विनय कुमार सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर नर्सिंग होम है. उनकी मुलाकात गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन निवासी कमल किशोर से आयरनकोर जिम में हुई थी, जो मुम्बई में फिल्म प्रोड्यूसर होने का दावा करता था. घकमल किशोर ने देहाती डिस्को फिल्म का निर्माण करने की बात कही थी. इसमें नामी अभिनेता काम कर रहे थे.
फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर

कमल किशोर के झांसे में आकर विनय भी उस पर विश्वास कर बैठा. इस बीच कमल किशोर ने बताया कि उसे टेलीकॉम कम्पनी की तरफ से दस करोड़ रुपये का टेंडर मिल रहा है. इसमें मोबाइल टॉवर लगाने हैं. कमल किशोर का दावा था कि वह टेंडर हासिल करने के लिए 55 लाख रुपये देने पड़ेंगे. इसकी व्यवस्था अगर विनय कर देगा, तो मुनाफे में उसे भी हिस्सा मिल जाएगा. झांसे में फंस कर विनय ने 55 लाख रुपये दे दिए. काम शुरू नहीं हुआ. इस बीच विनय को कमल किशोर के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह एसीपी गाजीपुर के दफ्तर पहुंचे और शिकायत की.


इंस्पेक्टर गाजीपुर मनोज मिश्रा ने बताया कि कमल किशोर के खिलाफ गोमतीनगर थाने में पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं. विनय की तहरीर पर रविवार को धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज (FIR against Film Dehati Disco producer) कर जांच की जा रही है.

मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details