अलीगढ़: एएमयू में फैजुल हसन के विवादास्पद बयान के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई. जांच में वायरल वीडियो सत्य पाया गया है. एसएसपी आकाश कुलहरि ने आईपीसी की धारा 153ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज हुआ है.
अलीगढ़ : विवादित बयान देने पर एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज - विवादित बयान
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने विवादित बयान दिया था. फैजुल हसन का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जांच के बाद पुलिस ने फैजुल पर मुकदमा दर्ज किया है.
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज.
एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैज़ुल हसन ने भाषण के दौरान विवादित बयान दिया था. ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस मामले में हिन्दू महासभा ने भी थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी. एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.