उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटियों के खिलाफ FIR दर्ज, CAA के खिलाफ कर रहीं प्रदर्शन - शायर मुनव्वर राना

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएए और एनआरसी को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन की आग तेज हो गई है. घंटाघर इलाके में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं इस प्रदर्शन को लेकर लखनऊ में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.

etv bharat
CAA के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 21, 2020, 1:59 AM IST

लखनऊ:घंटाघर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक एफआईआर ठाकुरगंज थाने में दर्ज की गई है. यहां दर्ज की गई एफआईआर में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना, फैजी राना के साथ ही रुखसाना, सफी फातिमा को नामजद और कई प्रदर्शनकारी महिलाओं का नाम शामिल है. लखनऊ के घंटाघर में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की ओर से पुलिस पर शौचालय में ताला डालने, कंबल छीनने और परेशान करने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं.

घंटाघर में महिलाएं कर रही हैं प्रदर्शन.

मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटियों ने घंटाघर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा है. उनका विरोध चरम पर है. उनके साथ महिलाएं भी मौजूद हैं.

मुनव्वर राना की बेटियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इससे पहले भी 19 दिसंबर 2019 को लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा काटा था. इस दौरान हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे. हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. उग्र प्रदर्शनकारियों ने 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए थे और 200 से अधिक गिरफ्तारियां की गई थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पूर्व IPS अधिकारी एसआर दारापुरी पहुंचे घंटाघर, CAA के खिलाफ प्रदर्शन का किया समर्थन

वहीं एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है. महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं और सीएए का विरोध कर रही हैं. जिस तरह से 19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. ऐसे में लोगों को इकट्ठा होने से रोकना और प्रदर्शन को शांतिमय बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. हालांकि, लखनऊ पुलिस ने पहले ही एहतियातन धारा 144 लगा रखी है. धारा 144 लगने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

गोमती नगर में भी महिलाओं का प्रदर्शन
CAA और NRC के विरोध में घंटाघर के साथ ही गोमती नगर में भी महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. गोमती नगर में गंज स्थित कब्रिस्तान के पास स्थित दरगाह पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं और बच्चे पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details