लखनऊ:घंटाघर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक एफआईआर ठाकुरगंज थाने में दर्ज की गई है. यहां दर्ज की गई एफआईआर में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना, फैजी राना के साथ ही रुखसाना, सफी फातिमा को नामजद और कई प्रदर्शनकारी महिलाओं का नाम शामिल है. लखनऊ के घंटाघर में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की ओर से पुलिस पर शौचालय में ताला डालने, कंबल छीनने और परेशान करने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं.
मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटियों ने घंटाघर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा है. उनका विरोध चरम पर है. उनके साथ महिलाएं भी मौजूद हैं.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इससे पहले भी 19 दिसंबर 2019 को लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा काटा था. इस दौरान हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे. हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. उग्र प्रदर्शनकारियों ने 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए थे और 200 से अधिक गिरफ्तारियां की गई थी.