उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशबू की मौत हादसा या दहेज हत्या ! पति समेत 5 पर मुकदमा दर्ज - murder due to dowry in lucknow

राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में नवविवाहिता खुशबू के परिजनों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. दरअसल, शनिवार की रात को शहीद पथ के पास अंसल टाउनशिप के निकट सड़क हादसे में नव विवाहिता खुशबू सिसोदिया की मौत हो गई. जबकि उनके पति अनुराग को खरोच तक नहीं आई.

खुशबू के मौत के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुशबू के मौत के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 11, 2021, 11:18 AM IST

लखनऊः राजधानी के शहीद पथ पर हादसे का शिकार हुई नवविवाहिता खुशबू की मौत ने नया मोड़ ले लिया है. खुशबू के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि पहले भी दहेज के लिए खुशबू को प्रताड़ित किया जाता था. यहां तक कि उसका एक बार गर्भपात भी जबरन कराया गया. पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

थाना सुशांत गोल्फ सिटी में नवविवाहिता खुशबू के परिजनों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. दरअसल, शनिवार की रात को शहीद पथ के पास अंसल टाउनशिप के निकट सड़क हादसे में नव विवाहिता खुशबू सिसोदिया की मौत हो गई. जबकि उनके पति अनुराग को खरोच तक नहीं आई.

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

वहीं इस मौत के बाद जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वह दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए. परिजनों को खुशबू की मौत एक हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश की गई हत्या लगी. क्योंकि जिस समय खुशबू हादसे का शिकार हुई उस समय साथ में पति अनुराज भी गाड़ी में सवार था, जिसे कोई चोट नहीं आई है. जबकि हादसे के बाद पति ने बताया कि पहले वह गाड़ी चला रहा था, लेकिन खुशबू गाड़ी चलाने की जिद करने लगी और इस दौरान गाड़ी की सीट बदलने के लिए नीचे उतरी तो एक तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी.

जांच में जुटी पुलिस
खुशबू के भाई ने पति अनुराग, ससुर राजकुमार सिंह सहित पांच लोगों को खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. शुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया की मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details