लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर में पंचायत चुनाव में जीते नवनिर्वाचित प्रधान शिवकुमारी के समर्थकों ने सोमवार को चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन करते हुए विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कोविड नियमों की भी धज्जियां उड़ाई गईं. इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान शिवकुमारी समेत 35 अन्य समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
विजय जुलूस निकालने पर ग्राम प्रधान समेत 35 पर मुकदमा दर्ज - विजय जुलूस निकालने पर रोक
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में विजय जुलूस निकालने पर प्रधान सहित 35 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने जुलूस में इस्तेमाल किए गए दो गाड़ियों को भी सीज किया है.
कोविड नियमों का किया उल्लंघन
प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर रोक लगाई गई थी. बावजूद इसके आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. सरोजनीनगर में चंद्रावल गांव की प्रधान पद की प्रत्याशी शिवकुमारी विजयी हुई हैं. प्रधान निर्वाचित होने के बाद सोमवार को शिवकुमारी पत्नी यमुना प्रसाद के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और गाड़ियों के काफिले के साथ विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कोविड नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया.
इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अगले दिन अखबारों में प्रकाशित होने के बाद सरोजनीनगर पुलिस हरकत में आई. बुधवार को पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान शिवकुमारी पत्नी यमुना प्रसाद और गुरु प्रसाद पुत्र शंभू समेत उनके 35 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जुलूस में इस्तेमाल किए गए दो कारों को भी सीज किया है.