उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले तीन युवकों पर एफआईआर - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के बंथरा इलाके में बुधवार रात लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज.

By

Published : Apr 9, 2020, 8:52 PM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर के बंथरा इलाके में बुधवार रात लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे तीन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब तीनों को रोककर उनसे घूमने की वजह पूछी तो पुलिस को तीनों युवक कोई सही जवाब नहीं दे सके.

बंथरा पुलिस के मुताबिक बुधवार रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी. तभी सरोजनी नगर के नादरगंज निवासी महेश कुमार चौरसिया, बंथरा के नीवां गांव निवासी अखिलेश चौरसिया और शुभम चौरसिया इलाके में बेवजह घूमते दिखाई पड़े. पुलिस ने जब तीनों को रोककर उनसे घूमने की वजह पूछी तो पुलिस को तीनों युवक कोई सही जवाब नहीं दे सके.

इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT की खबर का असर, 24 घंटे के अंदर घरों में पहुंची पानी की सप्लाई

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पकड़कर थाने ले गई. बाद में पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details