लखनऊ: प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खुलासे के लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने फिंगरप्रिंट ब्यूरो में विशेषज्ञ कर्मचारियों की कमी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक फिंगरप्रिंट यूनिट के गठन पर विचार करने की बात कही है.
अपराध के त्वरित निस्तारण के लिए 75 जिलों में खुलेंगे फिंगरप्रिंट यूनिट: अपर मुख्य सचिव गृह - Additional Chief Secretary Home
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अपराध के त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में फिंगरप्रिंट यूनिट खोले जाएंगे.
लोकभवन में कमांड सेंटर में आयोजित एक बैठक में उन्होंने सतर्कता विभाग, सीबीसीआईडी जन सुनवाई प्रणाली और गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की. वहीं उन्होंने 30 बीडीडीएस की जनशक्ति उपकरणों और जरूरी वाहनों के साथ स्निफर कुत्तों के लिए टीमों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.
प्रदेश के सभी जिलों में खुलेगी फिंगरप्रिंट यूनिट
बुधवार को लोकभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने फिंगरप्रिंट ब्यूरो में विशेषज्ञ कर्मचारियों की कमी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं सभी जिलों में एक-एक फिंगरप्रिंट यूनिट के गठन पर विचार करने की बात कही. बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं.
स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का हुआ गठन
स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के लिए 112 पदों को सूचित किया गया. यह पद वन और वन्य जीव विभाग में सृजित किए गए हैं. वहीं इन पदों पर गृह व पुलिस विभाग के कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात किया जाएगा. उन्होंने रूपईडीहा और गौरीफंटा के इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर नए पदों के सृजन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.