उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखना अधिकारियों को पड़ेगा भारी! - उत्तर प्रदेश समाचार

निजी वाहनों पर यूपी सरकार लिखने पर अब अधिकारियों का भी चालान कटेगा. आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस इस मुहिम को लेकर एक अभियान चलाएगी, जिसके तहत गाड़ियों को चिह्नित कर उन्हें उनका चालान काटा जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो.

By

Published : Jun 19, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कई सरकारी अफसर और कर्मचारी अपने निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर वाहन दौड़ा रहे हैं. उन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाने का फैसला लिया है.

... लगेगा जुर्माना

एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी ने बताया कि निजी वाहन पर प्रदेश सरकार लिखा मिलने पर एमबी एक्ट की धारा 177 के तहत जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. साथ ही जुर्माना जमा न करने पर वाहन सीज भी किया जा सकता है.

'यूपी सरकार' लिखा स्टीकर हटाने का अनुरोध

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के सभी विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर निजी गाड़ियों से प्रदेश सरकार लिखा हटाने का अनुरोध किया गया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details