उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बाहर से खाना मंगाने पर देना होगा 100 रुपये जुर्माना, छात्रों में आक्रोश

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों प बाहर से खाना मंगाने और रूम हीटर प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है. इससे यूजी ब्वाॅयज छात्रावास में रहने वाले छात्र काफी आक्रोशित हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आदेश वापस लेने की मांग की है.

म

By

Published : Jan 4, 2023, 8:36 AM IST

लखनऊ :डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia National Law University) में छात्रों को बाहर से खाना मंगाना अब भारी पड़ेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाहर से खाना मंगाने वाले छात्रों पर 100 रुपये जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है. वहीं हॉस्टल में रूम हीटर जलाने पर छात्रों को एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा. यूजी ब्वाॅयज छात्रावास के बाहर खाना मंगाने व रूम हीटर के प्रयोग की पाबंदी का नोटिस चस्पा किया गया है. विश्वविद्यालय के इस आदेश (Order of Lohia Law University) के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्रों ने नोटिस का विरोध शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि यह आदेश जल्द वापस नहीं लिया गया तो छात्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

लोहिया विधि विश्वविद्यालय का आदेश
लोहिया विधि विश्वविद्यालय का आदेश

यूजी ब्वाॅयज छात्रावास के छात्रों का कहना है कि 1 सप्ताह पहले यह नोटिस चस्पा किया गया है. छात्र छात्रावास के मेस का खाना (Mess food in Lohia Law University) खाते हैं. कभी कभार बाहर का खाना मंगाने पर ₹100 का अर्थदंड लगाने का आदेश गलत है. करीब 2 माह पहले मेस में खाने में कीड़ा निकलने पर छात्रों ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया था. इसके अलावा शीत लहर में छात्रावास के कई कमरों की खिड़कियों में शीशे टूटे हैं. ऐसे में सर्द हवाओं में कमरों में रुकना काफी दिक्कत भरा है.

छात्रों का कहना है कि जब गर्मी में कूलर लगाने की छूट विश्वविद्यालय प्रशासन देता है. तो सर्दी में हीटर लगाने की मंजूरी क्यों नहीं दे सकता. इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अपर्णा सिंह (University spokesperson Dr. Aparna Singh) का कहना है कि दूसरे विश्वविद्यालयों की तरह यहां भी छात्रावास में अनुशासन के नियम पुराने हैं. छात्रावास में रहने वाले छात्र बाहर से खाना (Outside food in Lohia Law University) मंगा सकते हैं. हालांकि मेस में बनने वाले खाने की सलाह भी दी जाती है, ताकि छात्र स्वस्थ रहें. सुरक्षा कारणों की वजह से कमरे में हीटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर रोक है.

यह भी पढ़ें : पूर्व बीडीसी के हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल, कोर्ट में किया था सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details