उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मकान मालिक पर परेशान करने का लगा आरोप - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज अंतर्गत अम्बरगंज में रहने वाले मोहम्मद अकील ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों का आरोप है कि घर का किराया कई महीनों से न दे पाने के कारण मकान मालिक परेशान करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 1, 2020, 11:51 PM IST

लखनऊ: पुराने लखनऊ की तंग गलियों में रहने वाले जरदोजी कारीगर मोहम्मद अकील ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. 45 वर्षीय मोहम्मद अकील के परिवार में पत्नी और तीन मासूम छोटे बच्चें है. हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि घर का किराया कई महीनों से न दे पाने के कारण मकान मालिक परेशान करता था. जिससे तंग आकर घर के मुखिया मोहम्मद अकील ने मंगलवार को मौत को गले लगा लिया.

कोरोना महामारी के चलते और देश प्रदेश में लगे लॉकडाउन ने आर्थिक तौर पर गरीब परिवारों के सामने सैकड़ो परेशानियां खड़ी कर दी है. जिसके नतीजे भी बड़े दुखद देखने को मिल रहे है. ऐसा ही एक मामला पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज अंतर्गत अम्बरगंज में रहने वाले 45 वर्षीय मोहम्मद अकील के परिवार में गुजरा है. आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर के मुखिया मोहम्मद अकील ने अपने किराए के मकान में फंसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी.

मृतक परिवार का आरोप है कि सोमवार रात मकान मालिक से कई महीनों का किराया न दे पाने के कारण मृतक अकील का मकान मालिक से कहासुनी हुई थी. जिससे आक्रोश में आकर अकील ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अकील अपने पीछे तीन छोटी मासूम बच्चियां और एक चार माह के बेटे को छोड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details