लखनऊ: लखनऊ-अमेठी हाईवे पर स्थित ढाबा संचालक कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के कराण, अब सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं. लॉकडाउन में ढाबा और होटलों में लोगों का आना बंद हो गया है. ऐसे में होटल और ढाबा संचालकों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. जिसके कारण अब ये अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए सड़क किनारे सब्जी बेंच रहे है.
दरअसल, लखनऊ-अमेठी हाईवे पर करीब 10 से 15 छोटे-बड़े होटल और ढाबा स्थित हैं. लॉकडाउन के बाद से ही ढाबा बंद हैं. ऐसे में ढाबा संचालकों की कमाई भी बंद हो गई है. परिवार को दो जून की रोटी उपलब्ध कराना भी इनके लिए मुश्किल होता जा रहा था. जिसे देखते हुए ढाबा और होटल संचालकों ने अपना व्यवसाय बदलना ही मुनासिब समझा.