उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों को 4-4 लाख मदद देगी सरकार

देवास के सोनकच्छ से पांच किमी दूर गंधर्वपुरी मार्ग पर स्थिति खजुरिया कनका के तालाब में डूबे पांच बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दो दिन के भीतर देने के निर्देश दिए गए हैं.

By

Published : Oct 8, 2019, 11:16 PM IST

तलाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत.

देवास: सोनकच्छ से 5 किलोमीटर दूर गंधर्वपुरी मार्ग पर स्थिति खजुरिया कनका के तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. सभी शवों का पोस्टमार्टम कर खजुरिया गांव ले जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

तलाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत.

क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, देवास सांसद महेंद्र सोलंकी पांचों बच्चों की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये बहुत दुखद हादसा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांचों बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दो दिन के अंदर देने के निर्देश दिए हैं.

इस मामले में ADM ने उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है, पहले सूचना मिली थी कि पांचों बच्चों की मौत विसर्जन के दौरान डूबने से हुई है, लेकिन ये मामला मूर्ति विसर्जन का नहीं था. ये पांचों बच्चे तालाब में नहाने गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details