उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताए प्रदेश में प्राप्त राजस्व के आंकड़े, कहा- यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता है - UP Latest News

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यूपी को प्राप्त हो रहे राजस्व के आंकड़े बताए.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Jun 7, 2022, 6:54 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मई माह में उत्तर प्रदेश ने रिकॉर्ड तोड़ राजस्व हासिल किया है. जीएसटी, आबकारी, वैट में यूपी को हजारों करोड़ों रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है. सुरेश कुमार खन्ना ने विधान भवन में अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

वित्त मंत्री ने मीडिया को अलग-अलग मदों में प्राप्त धन राशि के पूरे आंकड़े उपलब्ध कराए और कहा कि हमारी राजस्व वसूली शानदार तरीके से जारी है. जिससे उत्तर प्रदेश के विकास की गति और अधिक बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी जनता को सस्ता पेट्रोल और डीजल उपलब्ध करा रहे हैं. वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता है. उन्होंने कहा कि हमने अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोलियम पर कम टैक्स लगाया है.

ये हैं प्रदेश को प्राप्त राजस्व के आंकड़े :

  • प्रदेश सरकार के राजस्व में मई माह में 5865.86 करोड़ की वृद्धि हुई है.
  • 2022-23 के मई माह में 14,139.62 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.
  • 2021-22 के मई माह में मात्र 8,273.76 करोड़ का राजस्व मिला था.
  • जीएसटी के अंतर्गत 2022 में 4957.30 करोड़ का राजस्व मिला है.
  • 2021 में जीएसटी से मात्र 2771.32 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था.
  • वैट के अंतर्गत मिला 2022 में 2702.30 करोड़ का राजस्व मिला है.
  • 2021 के मई माह में वैट से मात्र 2286.63 करोड़ राजस्व मिला था.
  • आबकारी से मई 2022 में कुल 3414.00 करोड़ राजस्व मिला है.
  • पिछले वर्ष मई में आबकारी से 2138.91 रुपये का था.
  • स्टाम्प एवं निबंधन से इस वर्ष मई में 2021.52 करोड़ राजस्व मिला हैं.
  • विगत वर्ष मई में 625.85 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था.
  • परिवहन से मई में 743.41 करोड़ रुपये राजस्व मिला है.
  • विगत वर्ष मई में 314.83 करोड़ राजस्व मिला था.
  • भूतत्व-खनिकर्म से मई में 251.09 करोड़ रुपये राजस्व मिला था.
  • विगत वर्ष 2021 की मई में मिले 136.22 करोड़ रुपये राजस्व मिला था.

इसे पढ़ें- सीडीएस की नियुक्ति के लिए नियमों में किया गया बड़ा बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details