लखनऊ: पीएम नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लाल कुआं वार्ड की संकरी गलियों में झाड़ू और नालियों में जमी गंदगी को साफ किया. इतना ही नहीं हाथ में झाड़ू लेकर वित्त मंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए लोगों को आश्वासन दिया है.
लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिन पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की नालियों की सफाई - सुरेश खन्ना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने नालियों की सफाई की. इस मौके पर उन्होंने लोगों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील की है. इस मौके पर लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा और स्थानीय पार्षद और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सुरेश खन्ना ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को स्वच्छता अभियान से जोड़ना है. उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि इस अभियान से जुड़े और स्वच्छता मिशन में अहम भूमिका निभाएं. इस मौके पर लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा और स्थानीय पार्षद और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली के कांग्रेस विधायक की मोदी भक्ति, पीएम के जन्मदिन पर किया सूर्य यज्ञ
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने आस-पास की सफाई रखने के लिए जागरूक करना और अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है.