उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लांच की उभरते सितारे वित्त योजना - ubharte sitaare vitt yojna

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उभरते सितारे वित्त फंड लांच किया. इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि उभरते सितारे फंड उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना को सपोर्ट करेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह प्रत्येक जिले में छोटे छोटे उद्यमियों को बुलाकर उन्हें उभरते सितारे फंड योजना से अवगत कराएं. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि छोटे-छोटे उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Aug 21, 2021, 11:10 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लखनऊ के एक होटल में 'उभरते सितारे वित्त योजना' लांच की. यह योजना सिडबी और एक जिम बैंक ने शुरू की है. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महामारी को देखते हुए पीपीएफ खाता धारकों के खाते में इंप्लायर और इंप्लाई दोनों का अंश प्रथम लहर के दौरान भी केंद्र सरकार ने दिया था और दूसरी लहर के दौरान भी हम देने जा रहे हैं. इससे उन लोगों को भी लाभ मिलेगा, जिन्हें महामारी के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया था.

ओडीओपी को सपोर्ट करेगा उभरते सितारे फंड
वित्त मंत्री ने कहा कि उभरते सितारे फंड उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना को सपोर्ट करेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह प्रत्येक जिले में छोटे छोटे उद्यमियों को बुलाकर उन्हें उभरते सितारे फंड योजना से अवगत कराएं. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि छोटे-छोटे उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके. इस योजना से वित्तीय सहायता के साथ-साथ परामर्श भी मिल सकेगा. योजना से सिक्योरिटी और इंस्ट्रूमेंट के लिए लिए सहायता मिलेगी. इसके द्वारा मशीनरी, उपकरण, भूमि भवन, टेस्टिंग क्वालिटी ,कंट्रोल, तकनीकी, सहायता बाजार विकास प्रशिक्षण की भी सहायता मिल सकेगी.


मनरेगा का बजट बढ़ाकर एक लाख करोड़ किया
निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी से बढ़ी बेरोजगारी से निपटने के लिए मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर एक लाख करोड़ किया गया है. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के खाते में पैसे भेजे गए. गरीबों को 1 रुपये अथवा दो रुपये किलो में जितना राशन मिलता था उतना ही राशन उन्हें मुफ्त में अतिरिक्त दिया गया. छोटे-छोटे जॉब के लिए इक्यावन सौ करोड़ रुपए दिये गए.

एपेडमिक इकोनॉमी पर है सरकार का ध्यान
एक प्रश्न के उत्तर में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की दरें केंद्र सरकार निर्धारित नहीं करती है.केंद्र सरकार का टैक्स निश्चित है, जबकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टैक्स लगा रखे हैं. अभी हमारा ध्यान महामारी में भी इकोनॉमी पर है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 51,100 करोड़ रुपए दिए जाने के फैसले को उन्होंने उचित ठहराया. कहां गई माइग्रेंट के लिए 16 योजनाएं काम कर रहे हैं.

अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही हैं महबूबा
यह सवाल किए जाने पर कि महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जम्मू कश्मीर जवाहरलाल नेहरू के सेकुलरिज्म से चलेगा भाजपा की नीतियों से नहीं और उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती लंबे समय तक जम्मू कश्मीर कि मुख्यमंत्री रहे हैं. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस पर अनावश्यक विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का मसला विदेश मंत्रालय देख रहा है और उसे इस पर निर्णय लेने के लिए छोड़ देना चाहिए. सीतारमन से पूछा गया था कि अफगानिस्तान में ताजा स्थिति से भारत के वित्तीय निवेश को कितना नुकसान पहुंचा है.


करेंट खाताधारकों को भी मिल सकेगी पासबुक
करंट खाता धारकों को पासबुक ना जारी करने का मामला उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह समस्या है और इसे हम दूर करेंगे. उन्होंने मुद्रा योजना में बैंकों द्वारा गारंटी मांगे जाने के मामले की भी जांच की बात कही.

प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं चीनी कंपनियां
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के लघु उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा की मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश में जो सरकार से काम शुरू किया उससे चीनी कंपनियां भाग खड़ी हुईं, एक जिला एक उत्पाद योजना से हम विदेशी कंपनियों को शिकस्त दे रहे हैं.


प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं चीनी कंपनियां
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के लघु उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश में जो सरकार से काम शुरू किया उससे चीनी कंपनियां भाग खड़ी हुईं. एक जिला एक उत्पाद योजना से हम विदेशी कंपनियों को शिकस्त दे रहे हैं. इसके पूर्व उद्यमी सुबोध कौशिक अंकित मेहता मनी बाजपेई अर्षा बंगारी देवेंद्र गुप्ता ललित कुमार ने भी संबोधित किया है, इस अवसर पर एक्जिम बैंक और सिडबी के बीच संजय प्रस्ताव का आदान प्रदान किया गया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव संजय संजय प्रसाद वनवनीत सहगल तथा सिडबी वह एक्जिमबैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details