लखनऊः16 जनवरी को उत्तर प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश में कितनी तैयारियां हैं, इसको समझने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए तीन हजार बूथ पर फाइनल ड्राई रन शुरू किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित सिविल हॉस्पिटल वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों को वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश केजीएमयू पहुंचे जहां पर वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया. प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ व सिद्धार्थनगर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जायजा लेंगे और वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद सुपरवाइजर व वैक्सीनेटर सहित वैक्सीनेशन ऑफिसर से बातचीत करेंगे.
देरी से हुई शुरुआत
केजीएमयू में सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन का ड्राई रन होना था, लेकिन कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे. वहीं, कविन पोर्टल न खुलने से काफी देर तक केजीएमयू में ड्राई रन नहीं शुरू हो पाया. नेटवर्क की कमी के चलते कोविन पोर्टल खुलने में समस्या हुई, जिसके चलते 1 घंटे देरी से केजीएमयू में वैक्सीनेशन का ड्राइ रन शुरू हुआ.
61 अस्पतालों में 200 बूथ
लखनऊ में 61 अस्पतालों में 200 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर ड्राई रन होना है. लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के 61 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए 200 वैक्सीनेशन बूथ पर ड्राई रन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कविन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में समस्या न हो इसको लेकर या निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारी डोंगल का प्रयोग करें.