लखनऊ: पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए काउंसलिंग में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई. इसके बाद कॉलेजों की सीट लॉक करने का आखिरी दसवां चरण भी खत्म हो गया. ऐसे सभी विद्यार्थी जो काउंसलिंग में शामिल हुए लेकिन उन्हें दाखिला नहीं मिला. वह दो और तीन दिसंबर को कॉलेज चयन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि 10वे चरण की काउंसलिंग में पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को मंगलवार सुबह 9 बजे तक का आखिरी समय दिया गया था. वहीं काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराने या जो विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल तो हुए थे,लेकिन अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं. ऐसे सभी विद्यार्थी दो और तीन दिसंबर को काॅलेज का चयन कर सकते हैं.
पॉलिटेक्निक में दाखिले की अंतिम प्रक्रिया समाप्त - पॉलिटेक्निक दाखिला प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पाॅलिटेक्निक में दाखिले के लिए काउंसलिंग की अंतिम प्रक्रिया समाप्त हो गई है. वहीं जो विद्यार्थी काउंसलिंग ने शामिल तो हुए लेकिन उन्हें दाखिला नहीं. ऐसे सभी विद्यार्थी दो और तीन दिसंबर को दाखिले के लिए काॅलेज का चयन कर सकते हैं.
![पॉलिटेक्निक में दाखिले की अंतिम प्रक्रिया समाप्त पॉलिटेक्निक में दाखिले की अंतिम प्रक्रिया समाप्त.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9728558-thumbnail-3x2-pppppjpg.jpg)
4 दिसंबर को सीट आवंटन का परिणाम होगा जारी
वहीं बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला लेने वाले विद्यार्थी सीधे निजी और सहायता प्राप्त संस्थानों में सीट लॉक कर पाएंगे,जबकि प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थी राजकीय कालेजों में भी सीट लॉक कर पाएंगे. बता दें कि एक विद्यार्थी केवल एक ही काॅलेज का चयन कर सकता है. परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि 4 दिसंबर को सीट आवंटन का परिणाम जारी होगा और विद्यार्थियों को 5 दिसंबर तक प्रमाण पत्र सत्यापन व फीस जमा कर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
TAGGED:
lucknow latest news