लखनऊ: राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर वार्ड के लोग उबड़-खाबड़ गलियों, गंदगी, चोक नालियां, पानी की किल्लत, सड़कों पर अवैध तरीके से खड़े वाहनों की समस्याओं से तंग आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि स्थानीय सभासद से समस्या की शिकायत करने पर वह यहां से वोट न मिलने की बात करते हैं. चमारन खेड़ा के लोग खुद ही गलियों में झाडू लगाते हैं और चंदा इकट्ठा करके पानी की टंकी बनवा रहे हैं.
राजेंद्र नगर वार्ड में लोग गंदगी से परेशान. राजेंद्र नगर वार्ड के चमारन खेड़ा में करीब 60 से ज्यादा घर और कई तंग गलियां हैं. इन गलियों में महीनों पहले सीवर लाइन बिछाया गया था, लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद से गलियों को उबड़-खाबड़ छोड़ दिया है. सीवर पाइप लाइन के ढक्कन जमीन से ऊपर निकले हुए हैं. इसकी चपेट में आने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. क्षेत्रीय नगर निगम अधिकारियों को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है तो वहीं स्थानीय पार्षद पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
गलियों में नहीं होती है सफाई चोक पड़ी हैं नालियां
स्थानीय महिला लक्ष्मी देवी और रजनी गौतम ने बताया कि इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. नालियां चोक हैं, घरों के बाहर गंदगी और मलबा रहता है. इलाके में दुर्गंध बनी हुई है. सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करने के लिए नहीं आते हैं. मजबूरी में उन्हीं को झाड़ू लगानी पड़ रही है.
वोट न मिलने से नाराज पार्षद ने महीनों टरकाया
स्थानीय लोगों ने इलाके के पार्षद राजू दीक्षित पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तमाम समस्याओं से जूझ रहे लोगों का कहना है कि इन समस्याओं के मामले में जब क्षेत्रीय पार्षद से बात की जाती है तो वह वोट न मिलने की बात कहकर उनकी समस्याओं को अनसुना कर देते हैं. इलाके के मनीष ने बताया कि इलाके की नाली सन 1960 के बाद बनी ही नहीं है. गलियां खराब हैं. सफाई कर्मचारी सड़कों पर झाड़ू लगाकर वापस चले जाते हैं, लेकिन गलियों में ठीक से साफ-सफाई नहीं करते हैं. इसकी वजह से दुर्गंध और गंदगी बनी रहती है. क्षेत्रीय सभासद राजू दीक्षित से गलियां बनवाने और साफ-सफाई के लिए कहने पर वह यहां से वोट न मिलने की बात करते हैं.
चंदा लगाकर तीन बार बनवा चुके हैं पानी की टंकी
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से पानी की टंकी लगाई गई थी. पानी की टंकी खराब होने के बाद ठीक नहीं की जाती है. शिकायत करने पर पार्षद वोट न मिलने की बात कहते हैं. स्थानीय लोगों की मदद से अभी तक चंदा लगाकर तीन बार पानी की टंकी को रिपेयर करवाया जा चुका है. इस मामले में राजेन्द्र नगर वार्ड के पार्षद राजू दीक्षित का कहना है कि जलभराव की समस्या के चलते सीवर लाइन बिछाने का काम किया गया था. पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. गलियों में रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है. साफ-सफाई के मामले में सुपरवाइजर से बात की जाएगी.