लखनऊ:अदब और तहजीब का शहर लखनऊ, जहांं फिल्म साइना का प्रीमियर हुआ. हजरतगंज स्थित सहारा गंज मॉल के पीवीआर सिनेमा में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बनी फिल्म कुछ खास लोगों ने देखा. प्रीमियर में शहर की नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं.
लखनऊ के PVR सिनेमा में हुआ फिल्म साइना का प्रीमियर
लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहारा गंज मॉल के पीवीआर सिनेमा में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बनी फिल्म का प्रीमियर हुआ. इस फिल्म में परिणीति के साथ मुख्य किरदार में लखनऊ के एक्टर ईशान नकवी भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि जब मैं अपनी पहली फिल्म करूंगा तो उसका प्रीमियम लखनऊ में होगा. इस शहर के संग अगर अपने जुड़ाव के बारे में बात करने लगा तो पूरी रात खत्म हो जाएगी. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप कहीं भी चले जाओ लेकिन आपके अंदर आपका शहर जिंदा रहता है. मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरा जन्म इस गंगा-जमुनी तहजीब वाली धरती पर हुआ है.
खिलाड़ी से एक्टर बनना बड़ी चुनौती थी
ईशान ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों को बताते हुए कहा कि किसी भी एक्टर के लिए उसकी पहली फिल्म सबसे यादगार होती है. मैंने भी इससे पहले कभी एक्टिंग नहीं की थी, मगर इस फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते और मेरी को एक्टर परिणीति चोपड़ा ने मेरा काफी सपोर्ट किया. मैं अमोल गुप्ते जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.