उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपकमिंग फिल्म 'चिकुर्स' में दिखेंगे कृष्णा साजनानी - अपकमिंग फिल्म 'चिकुर्स

फिल्म अभिनेता कृष्णा साजनानी कहते हैं कि अभिनय उनका जुनून है. बड़े पर्दे की तरह कृष्णा आज छोटे पर्दे पर भी असीम संभावनाएं देखते हैं.

कृष्णा साजनानी
कृष्णा साजनानी

By

Published : Apr 27, 2021, 3:30 AM IST

लखनऊः किसी जमाने में बड़े पर्दे को सफलता का पैमाना माना जाता था, लेकिन आज के वक्त में छोटा पर्दा यानी टेलीविजन किसी भी कलाकार के लिए उसकी पहचान सी बन गई है. कारण छोटे पर्दे की पहुंच आज के समय घर-घर में है. यह कहना है फिल्म अभिनेता कृष्णा साजनानी का जिन्होंने अपनी नई फिल्म 'चिर्कुस ' के सिलसिले में टेलीफोन पर बात की.

अपकमिंग फिल्म 'चिकुर्स' में दिखेंगे कृष्णा
शादी डॉट कॉम, टाटा मोटर्स, बिग बाजार, इमामी कुकिंग आयल, इंटेल, रेडमी नोट 5 प्रो जैसे अनेकों टीवी एड फिल्म कर चुके कृष्णा साजनानी आने वाली फिल्म 'चिर्कुस' में दर्शकों को दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया. कृष्णा ने फिल्म ' चिर्कुस ' के बारे में बताया कि इस फिल्म में उनके साथ कोस्टार पूजा हेगडे, जैकलिन फर्नांडीस और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका है. फिल्म 31 दिसंबर, 2021 को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होगी.

फिल्म काॅमेडी पर है आधारित
उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित है जो दर्शकों को हंसाकर लोटपोट करेगी. कृष्णा का कहना है कि व्यक्ति को अभिनय की कला ईश्वर प्रदत्त है. हां, इतना जरूर है कि आप अपने अभिनय को किसी के संरक्षण में निखार सकते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने अभिनय की बारीकियों को रंगमंच के माध्यम से भी आत्मसात किया है. अनेकों नाटकों में विभिन्न किरदारों को निभाया है.

यह भी देखें :बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

कई सीरियल्स में किया है अभिनय
कृष्णा साजनानी ने टीवी सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के सीआईडी, सावधान इंडिया, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पटियाला बेब, दिल है जिद्दी जैसे अन्य टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा पाई है.

भाग्य से ज्याद कर्म पर है विश्वास
भाग्य से ज्यादा कर्म पर विश्वास करने वाले कृष्णा, अभिनय को पैशन बताते हैं. वह कहते हैं कि एक अच्छी कहानी ही फिल्म को हिट बनाती है. फिल्म का बड़ा बजट और बड़ी स्टार कास्ट फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं है. वह कहते हैं कि पर्दा चाहे छोटा हो या बड़ा, जब तक आपके अंदर टैलेंट नहीं है, तब तक आप इंडस्ट्री में सफल नहीं हो सकते, क्योंकि दर्शक आपके काम को तवज्जो देते हैं न कि आपके चेहरे को.

पहले भी किया है फिल्मों में काम
कृष्णा की अपकमिंग फिल्म चिर्कुस है. इसके अलावा फिल्म 'मैदान ' जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. 'बेस्ट सेलर शी रोर्ट ' जिसमें उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है. कृष्णा साजनानी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता कन्हैया साजनानी, माता रेखा देवी और बक्कुल रावल को देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details