लखनऊः किसी जमाने में बड़े पर्दे को सफलता का पैमाना माना जाता था, लेकिन आज के वक्त में छोटा पर्दा यानी टेलीविजन किसी भी कलाकार के लिए उसकी पहचान सी बन गई है. कारण छोटे पर्दे की पहुंच आज के समय घर-घर में है. यह कहना है फिल्म अभिनेता कृष्णा साजनानी का जिन्होंने अपनी नई फिल्म 'चिर्कुस ' के सिलसिले में टेलीफोन पर बात की.
अपकमिंग फिल्म 'चिकुर्स' में दिखेंगे कृष्णा
शादी डॉट कॉम, टाटा मोटर्स, बिग बाजार, इमामी कुकिंग आयल, इंटेल, रेडमी नोट 5 प्रो जैसे अनेकों टीवी एड फिल्म कर चुके कृष्णा साजनानी आने वाली फिल्म 'चिर्कुस' में दर्शकों को दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया. कृष्णा ने फिल्म ' चिर्कुस ' के बारे में बताया कि इस फिल्म में उनके साथ कोस्टार पूजा हेगडे, जैकलिन फर्नांडीस और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका है. फिल्म 31 दिसंबर, 2021 को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होगी.
फिल्म काॅमेडी पर है आधारित
उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित है जो दर्शकों को हंसाकर लोटपोट करेगी. कृष्णा का कहना है कि व्यक्ति को अभिनय की कला ईश्वर प्रदत्त है. हां, इतना जरूर है कि आप अपने अभिनय को किसी के संरक्षण में निखार सकते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने अभिनय की बारीकियों को रंगमंच के माध्यम से भी आत्मसात किया है. अनेकों नाटकों में विभिन्न किरदारों को निभाया है.