लखनऊ :भारत-पाकिस्तान का नाम आते ही मन में तीखी कड़वाहट का भाव आता है. किसी भी हालात में पाकिस्तान का नाम किसी हिंदुस्तानी के लिए सहज नहीं हो सकता है. ऐसे में कोई भारत का नागरिक पाकिस्तान पहुंच जाए तो क्या होगा. ऐसा ही फिल्मी दृश्य बुधवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में सिटी स्टेशन के पास फिल्माया गया. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने पाकिस्तान जाकर अपने दोस्त से मुलाकात की. यह नजारा और अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.
बॉलीवुड के सुपर मैन धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के लिए बुधवार को राजधानी पहुंचे. धर्मेन्द्र के साथ राजधानी के सिटी स्टेशन, टीले वाली मस्जिद, नदवा कॉलेज के आसपास समेत कई इलाकों में फिल्म के दृश्य शूट किए गए. उनके साथ जयदीप अहलावत ने भी शूटिंग की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं. फिल्म इक्कीस की कहानी रिटायर हो चुके दो सैन्य अधिकारियों की दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती है. खास बात है कि लखनऊ में पाकिस्तान बनाया गया है. धर्मेन्द्र के दोस्त इसी पाकिस्तान में रहते हैं जिनसे मिलने वे आते हैं और कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म की शूटिंग करीब 10 दिन तक चलेगी और दीपावली पर भी शूट होगा. हालांकि, दीपावली जैसा कुछ नहीं दिखाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि दीपावली भी पूरी यूनिट लखनऊ में मनाएगी. इससे पहले फिल्म की शूटिंग पंजाब में हो रही थी, उसके बाद राजधानी में शुरू हुई.