लखनऊ : फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे हैं और पिछले कई दिनों से शूटिंग में व्यस्त हैं. सीएम योगी से मुलाकात में दोनों लोगों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने धर्मेंद्र से उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल भी लिया. साथ ही उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार भी धर्मेंद्र को दिए.
सूत्रों का कहना है कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की और उत्तर प्रदेश में फिल्मों को दी जाने वाली सब्सिडी आदि पर भी चर्चा की. साथ उत्तर प्रदेश में निवेश के माहौल और फिल्मों को प्रोत्साहित किए जाने वाली योजनाओं की भी सराहना की. अयोध्या में दीपोत्सव पर्व और 22 जनवरी को प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई.
धर्मेंद्र की एक झलक पाने को उमड़ी भीड़ :सिटी स्टेशन, नदवा कॉलेज में शूट करने के बाद धर्मेंद्र ने गुरुवार की कैसरबाग में शूटिंग की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. धर्मेंद्र पहली बार लखनऊ में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान वो पुराने लखनऊ के कई लोगों से बेतकल्लुफी से मिले. अपने छह दशक के कॅरियर में धर्मेंद्र ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है. 87 साल के धर्मेंद्र फिर से फिल्मों में सक्रिय हुए हैं. धर्मेंद्र इससे पहले करण चौहर की फिल्म रॉकी और रानी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने शबाना आजमी, जया बच्चन, रणबीर सिंह और ऑलिया भट् जैसे कलाकरों के साथ काम किया था.