लखनऊःएलडीए के अर्जन सहित महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित संपत्तियों की हजारों फाइलें कूड़े के ढेर में मिली हैं. फाइलों की जांच के दौरान अधिकारियों ने प्राधिकरण के पुराने कार्यालय लालबाग में यह नजारा देखा. खुली अलमारियों में मकड़ी के जाले और बर्र के छत्ते तक बन गए हैं. अधिकारियों ने इनमें सांप और बिच्छू होने तक की आशंका जताई है. सूत्रों का कहना है कूड़े मिलीं फाइलें करोड़ों रुपये की सम्पत्तियों से जुड़ी हैं.
हो रही है फाइलों की जांच
फाइलों की जांच अभी तक नए आफिस में की जा रही थी. अब इस जांच की आंच लालबाग ऑफिस तक पहुंच गई है. वहां गलियारों में फाइलों के ढेर लगे हैं. फाइलों की स्थिति कूड़े से भी बदतर है. कहीं मकड़ी के जाले लगे हैं तो कहीं बर्र ने अपना डेरा जमा रखा है. फाइलों के ऊपर चाय के गिलास और पीक के निशान पड़े हुए हैं. इससे महत्वपूर्ण पत्रावलियां गल गई हैं. यहां गुरुवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और तहसीलदार राजेश शुक्ला अलमारियों को तुड़वाने पहुंचे थे. लेकिन, उन्हें अलमारियों को तुड़वाने की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि अलमारियां पहले से ही खुली हुई थीं.