उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की संपत्तियों की फाइलें कूड़े के ढेर में मिलीं - एलडीए न्यूज

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अर्जन सहित महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित संपत्तियों की हजारों फाइलें कूड़े के ढेर में मिली हैं. फाइलों की जांच के दौरान अधिकारियों ने प्राधिकरण के पुराने कार्यालय लालबाग में यह नजारा देखा. खुली अलमारियों में मकड़ी के जाले और बर्र के छत्ते तक बन गए हैं.

कूड़े में पड़ीं फाइलें.
कूड़े में पड़ीं फाइलें.

By

Published : Mar 26, 2021, 6:00 AM IST

लखनऊःएलडीए के अर्जन सहित महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित संपत्तियों की हजारों फाइलें कूड़े के ढेर में मिली हैं. फाइलों की जांच के दौरान अधिकारियों ने प्राधिकरण के पुराने कार्यालय लालबाग में यह नजारा देखा. खुली अलमारियों में मकड़ी के जाले और बर्र के छत्ते तक बन गए हैं. अधिकारियों ने इनमें सांप और बिच्छू होने तक की आशंका जताई है. सूत्रों का कहना है कूड़े मिलीं फाइलें करोड़ों रुपये की सम्पत्तियों से जुड़ी हैं.

हो रही है फाइलों की जांच
फाइलों की जांच अभी तक नए आफिस में की जा रही थी. अब इस जांच की आंच लालबाग ऑफिस तक पहुंच गई है. वहां गलियारों में फाइलों के ढेर लगे हैं. फाइलों की स्थिति कूड़े से भी बदतर है. कहीं मकड़ी के जाले लगे हैं तो कहीं बर्र ने अपना डेरा जमा रखा है. फाइलों के ऊपर चाय के गिलास और पीक के निशान पड़े हुए हैं. इससे महत्वपूर्ण पत्रावलियां गल गई हैं. यहां गुरुवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और तहसीलदार राजेश शुक्ला अलमारियों को तुड़वाने पहुंचे थे. लेकिन, उन्हें अलमारियों को तुड़वाने की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि अलमारियां पहले से ही खुली हुई थीं.

यह भी पढ़ेंःलखनऊ विकास प्राधिकरण में नीचे से ऊपर तक फेरबदल, जानें किसे कहां भेजा


जमीन पर कूड़े की तरह पड़ी मिलीं फाइलें
प्राधिकरण के लोगों ने बताया कि फाइलें जमीन पर पड़ी हुई थीं. यहां पर मुख्य रूप से पुरानी योजनाओं और अर्जन की अहम फाइलें हैं. कूड़े में पड़ी अहम फाइलों के अब गायब किए जाने की आशंका है. इसलिए अधिकारी और अधिक फूंक-फूंक कर कदम रखेंगे. इस मामले में अधिकारी लगतार मॉनीटिरिंग करेंगे, जिससे फाइलों में कोई गड़बड़ी न की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details