लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय (Transport Corporation headquarters) से एक फाइल गायब हो गई है, जिसे लेकर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक काफी नाराज हैं. बार-बार एमडी अधिकारियों से संबंधित अधिकारी की फाइल तलब कर रहे हैं, लेकिन फाइल खोजे ही नहीं मिल रही है. यह अधिकारी कोई और नहीं लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर हैं. आरोप है कि इस अधिकारी ने सहारनपुर परिक्षेत्र में तैनात रहने के दौरान एक फर्जी डिपो बना दिया था और इस डिपो की बस से दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसकी जांच कराई गई थी और अधिकारी को निलंबित करने की संस्तुति भी हुई थी, लेकिन निलंबन की फाइल ही गायब हो गई है.
मामला तकरीबन दो साल पुराना है. चार दिसंबर 2020 को जलालाबाद डिपो के नाम की बस (यूपी 42 एटी 0648) ब्रेक फेल होने से हादसे का शिकार हो गई. पूरे प्रकरण पर परिवहन निगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने जांच कराई. जांच में सहारनपुर क्षेत्र के अंतर्गत जलालाबाद डिपो के नाम से बिना रिकाॅर्ड बस डिपो संचालन का गंभीर मामला सामने आया. उस समय क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर पर परिवहन निगम मुख्यालय से बिना अनुमति बस अड्डा संचालन का आरोप तय करते हुए निलंबन की संस्तुति हुई थी, हालांकि मुख्यालय तक जुगाड़ कर उन्होंने अपने ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने दी. इसके बाद फाइल ही गायब कर दी गई. अब ये फाइल प्रबंध निदेशक संजय कुमार के कई बार तलब करने के बाद भी नहीं दी जा रही.