लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र के फजुल्लागंज स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाली 9 महिलाओं ने शनिवार को जमकर मारपीट कर ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि पहले भी महिलाओं ने मारपीट की थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था.
बताया जा रहा है कि फजुल्लागंज स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाली महिलाएं अक्सर मारपीट करती रहती हैं. कुछ दिन पहले भी इन्हीं महिलाओं ने मारपीट की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था. शनिवार को फिर से मारपीट की, सूचना पर महिला पुलिस के साथ पहुंचे घैला चौकी इंचार्ज ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने पर ले गए और सभी को जेल भेजवा दिया.